<no title>

अंतरराष्ट्रीय युवा महोत्सव में भाग लेगी गोविवि की टीम
मंडलीय समीक्षा बैठक में कमिश्नर ने पिछले साल की तुलना में क्रय केंद्र कम न होने की दी हिदायत
कृषि विभाग व विपणन विभाग के अफसरों को किसानों का सहयोग करने के निर्देश1 नवम्बर से सरकारी एजेंसियों पर होगी धान की खरीद
आज से चंडीगढ़ विविद्यालय मोहाली में शुरू होगा महात्सव
मेंहदी विधा में भाग लेने गयीं शबनम जीत चुकी हैं राष्ट्रीय पुरस्कार
गोरखपुर (एसएनबी)। अखिल भारतीय विवि संघ (ऑल इंडियन यूनिवर्सिटीज एसोसिएशन) द्वारा प्रायोजित ''अंतरराष्ट्रीय युवा महोत्सव' में डीडीयू की टीम पहली बार एक विधा मेहंदी में प्रतिभाग करेगी, जिसका नेतृत्व टीम मैनेजर हर्षवर्धन सिंह एवं शबनम बानो करेंगी। चंडीगढ़ विविद्यालय मोहाली पंजाब में आयोजित तीन दिवसीय युवा महोत्सव बुधवार 25 सितबंर से प्रारंभ होकर 27 सितंबर तक चलेगा। उल्लेखनीय है कि शबनम बानो ने गत सत्र (2018-19) में ''मेहंदी विधा में 34वें पूर्वी क्षेत्र अंतर विविद्यालय युवा महोत्सव, ललित नारायण मिथिला विविद्यालय, दरभंगा में प्रथम एवं 34वें राष्ट्रीय अंतर विविद्यालय युवा महोत्सव ,चंडीगढ़ विविद्यालय (मोहाली) पंजाब में द्वितीय स्थान अर्जित किया है। प्रथम अंतर्राष्ट्रीय युवा महोत्सव में कुल 30 देश के 600 से ज्यादा विद्यार्थी प्रतिभाग कर रहे हैं। जिसमें भारत के 12 विविद्यालय शामिल हो रहे रहे हैं। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विविद्यालय जिसमें से एक है। भारत का प्रतिनिधित्व इस वर्ष चंडीगढ़ विविद्यालय,पंजाब में आयोजित 34वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव के विजयी प्रतिभागी कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय युवा महोत्सव में 5 विधाओं का प्रदर्शन होना है जिसमें सामूहिक लोक नृत्य, सामूहिक शास्त्रीय नृत्य, रंगोली, ऑन द स्पॉट पेंटिंग, मेहंदी शामिल है। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. रविशंकर सिंह ने दी है।