बार बार शिकायतकर्ता के आने से नाराज हुए एसडीएम
खजनी । जनसमस्याओं के निस्तारण हेतु आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस खजनी की अध्यक्षता मुख्य राजस्व अधिकारी गोरखपुर ने किया। 94 समस्या ओं में से मौके पर मात्र दो का निस्तारण हो पाया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी खजनी बिपिन कुमार ने कहा कि बार बार कहने के बाद भी विभागीय अधिकारी तहसील दिवस का रजिस्टर नही ला रहे है। जो गम्भीर बात है। इसके लिए सम्बन्धित अधिकारी स्वंय जिम्मेदार होंगे। समाधान दिवस पर फरियादी एक ही मामले मे बार बार आवेदन दे रहे है। जिससे यह बात सिद्ध हो रही है कि शिकायत का मौके पर जाकर निस्तारण नही किया जा रहा है। या शिकायतकर्ता को जानकारी नही दी जा रही है । इसको शासन ने काफी गम्भीरता से लेकर कड़े निर्देश जारी किये है। इसके लिए सीधे निस्तारण करने वाले अधिकारी जिम्मेदार होंगे। शिकायतो का निस्तारण मौके पर जाकर हरहाल मे कर शिकायतकर्ता को जानकारी दे। इस अवसर पर महैता निवासी रामगती ने शिकायत दर्ज कराया कि उनके सगे भाई ने उनके हिस्से की जमीन जबरदस्ती कब्जा कर लिया। इसको कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी हरपुर बुदहट को दिया गया है। हरिहरपुर निवासी राजकुमारी,उर्मिला देवी,आदि दर्जनो महिलाओं ने शिकायत दर्ज कराया जिसमे पात्र गृहस्थी योजना मे नाम होने के बाद भी उन लोगो का नाम काट दिया गया। इसकी तत्काल जाँच कर नाम दर्ज कराने हेतु पूर्ति निरीक्षक को निर्देशित किया गया।
बार बार शिकायतकर्ता के आने से नाराज हुए एसडीएम