गोला में गुलाबो दीदी योजना लागू

गोला में गुलाबो दीदी योजना लागू
गोरखपुर। डायपर व सैनेटरी पैड का डोर टू डोर कलेक्शन करने के लिए शासन द्वारा गुलाबो दीदी योजना लागू की गई है। यह योजना जनपद में सबसे पहले नगर पंचायत गोला में लागू की जा रही है। 25 सितंबर को शासन से हरी झंडी भी मिल चुकी है। नगर पंचायत प्रशासन योजना के क्रियान्वयन में जुट गया है।अधिशासी अधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शासन के मंशानुरूप सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत हजार्ड्स वेस्ट निष्पादन हेतु इस्तेमाल किए गए डायपर व सैनेटरी पैड का अलग से डोर टू डोर कलेक्सन करने के लिए सभी नगर निगमो व नगर पंचायतों में गुलाबो दीदी योजना लागू की जानी है। मुख्यमंत्री का गृह जनपद इस योजना को लागू करने वाला पहला जिला बन गया है जबकि जनपद में गोला पहला नगर पंचायत बनेगा। 25 सितम्बर को शासन से हरी झंडी मिलने के बाद नगर पंचायत में महिला सफाई कर्मियों को गुलाबी दीदी की नियुक्ति करने के बाद वर्दी व कलेक्शन बॉक्स प्रदान कर अभियान का शुभारंभ कर दिया है। अधिशासी अधिकारी ने कहा कि घरों से निकलने वाले घरेलू वस्तुएं या शारिरिक उपयोगी वस्तुओं का उपयोग करके घरों के अगल-बगल फेंक दिया जाता है। ऐसें में शासन ने सूबे के हर नगर पंचायतों में स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढाते हुए सलिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत हजार्ड्स वेस्ट निष्पादन हेतु दो-दो महिला सफाईकर्मियों का चयन कर अलग बॉक्स में डोर टू डोर डायपर व सैनेटरी पैड कलेक्शन करने की योजना को बनाई है। गोला में महिला सफाई कर्मी जरीना व शाहजहां का गुलाबी दीदी के रूप में चयन किया गया है। वे अब कस्बे में डोर टू डोर कलेक्शन कर रही हैं । उन्होंने बताया कि नगर पंचायत के कलेक्शन बाक्स को जिले पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदर्शित भी किया गया। इसके साथ ही पालीथिन मुक्त अभियान की भी शुरूआत कर दी गई है।