शतरंज प्रतियोगिता के लिए आयोजन समिति गठित
गोरखपुर । गोरखपुर जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में आयोजित होने वाली मुन्नी लाल जैन स्मृति जिला शतरंज प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए संघ के महासचिव पीबी सिंह के नेतृत्व में आयोजन समिति का गठन किया गया। संघ के महासचिव पीबी सिंह ने बताया कि हैप्पी मैरेज हाउस निकट नसीराबाद में 29 सितम्बर से दो अक्टूबर तक होने वाली मुन्नी लाल स्मृति जिला शतरंज प्रतियोगिता के टूर्नामेंट निदेशक प्रायोजक मनीष जैन होंगे। आयोजन सचिव जीतेन्द्र सिंह को बनाया गया है। मुख्य निर्णायक की भूमिका में स्टेट आर्बीटर विनय जायसवाल और उप मुख्य निर्णायक अमितेश आनंद रहेंगे। कार्यकारिणी समिति में भृगुनाथ भारती, अक्षय, शशि प्रकाश, रहेंगे। आयोजन सचिव जीतेन्द्र सिंह ने बताया कि 30 हजार रुपये की पुरस्कार राशि वाली यह प्रतियोगिता सीनियर, अंडर-17 और अंडर-11 ओपेन आयु वर्ग में खेली जाएगी। सभी वर्गों में दस स्थान तक के विजयी खिलाड़ियों को नकद, शील्ड व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। स्कूल चैम्पियनशिप के लिए करीब 20 स्कूलों के आने की उम्मीद है। प्रतियोगिता में गोरखपुर के करीब दस अंतरराष्ट्रीय रेटेड शतरंज खिलाड़ी भाग लेंगे। इसी प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग की जिला शतरंज टीम का चयन किया जाएगा। इस वर्ग में चयनित चार खिलाड़ी आगामी चार अक्टूबर से नौ अक्टूबर तक गाजियाबाद में होने वाली सीनियर स्टेट फीडे रेटेड शतरंज प्रतियोगिता में गोरखपुर टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। इच्छुक खिलाड़ी 28 सितम्बर तक इंडिया स्पोर्ट्स निकट और एसएस एकेडमी से सम्पर्क कर सकते हैं।
शतरंज प्रतियोगिता के लिए आयोजन समिति गठित