बेटियों ने दिया कंधा मौत से हार गया बीमार विनेसर

बेटियों ने दिया कंधा मौत से हार गया बीमार विनेसर
गोरखपुर। मलेरिया की दवा खाने से बीमार पड़ा विनेसर अंततरू मौत से हार गया। शव को उसकी लड़कियों ने कंधा दिया जबकि राजघाट पर मुखाग्नि उसके पुत्र ने दी। दो दिन पहले भाजपाइयों ने सीएम योगी आदित्यनाथ को इस प्रकरण को लेकर ज्ञापन सौंपा था तथा प्राथमिक स्वास्य केंद्र खोराबार के डाक्टरों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की थी। वहीं सीएमओ डा. श्रीकांत तिवारी के नाम भेजा गया पत्र अभी तक उनको नहीं मिला है। शिकायती पत्र कहां है कुछ पता नहीं? कहीं कार्यालय में ही तो नहीं दबा दिया गया है पत्र। जंगल सिकरी उर्फ खोराबार का रहने वाला विनेसर आर्थिक रूप से बेहद कमजोर था। वह बुखार से पीड़ित था और गत 17 सितम्बर को वह प्राथमिक स्वास्य केंद्र खोराबार गया था। वहां बगैर जांच कराये उसको मलेरिया की दवा डाक्टरों ने लिख दी। दवा दो दिन तक खाया कि उसकी हालत बिगड़ गयी। आनन-फानन में उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उचित चिकित्सीय सुविधा न होता देख उसकी पत्नी कोइली देवी गांधी गली स्थित एक र्नसंिग होम में भर्ती करा दी। इस दौरान उसने अपने नात-रिश्तेदारों व जानने वालों से लगभग सवा लाख रुपये कर्ज लिया। दवा-इलाज में पैसे तो खर्च हो गये लेकिन विनेसर को बचाया नहीं जा सका। वेंटीलेटर पर रखा गया विनेसर (65) सोमवार की भोर में दम तोड़ दिया। शव को गांव ले जाया गया, जहां कोहराम मच गया। जंगल सिकरी उर्फ खोराबार के ज्यादातर लोग उसके घर पहुंचे और खोराबार के डाक्टरों के गलत इलाज को लेकर जांच कर कार्यवाही की मांग की। शव को उसकी दो पुत्रियों गुड़िया व संजू ने कंधा दिया और राजघाट में उसके पुत्र अरुण राजभर ने मुखाग्नि दी। घाट पर भाजपा नेता हौसिला सिंह, राममिलन सिंह, रमेश राय, मुन्ना गुप्ता, सुरेन्द्र यादव, अशोक यादव, रणधीर आदि मौजूद रहे। गांव के लोगों का कहना है कि बगैर पैथालोजी जांच कराये मलेरिया की दवा देने के बाद से ही विनेसर की तबीयत बिगड़ गयी। आश्र्चय की बात तो यह है कि खोराबार प्राथमिक स्वास्य केंद्र के डाक्टर पूछने तक नहीं पहुंचे कि विनेसर की तबीयत कैसी है?चार पुत्री व एक पुत्र हैं विनेसर के रू विनेसर राजभर की पत्नी कोइली देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। वह यह कह रही है कि कर्ज लिया गये पैसे की वह भरपाई कैसे करेगी? वहीं उसकी चार पुत्रियां हैं और एक पुत्र है अरुण राजभर। सबकी शादी विनेसर कर चुका था। बता दें कि कोइली देवी ने सीएम, मंडलायुक्त, डीएम और सीएमओ से लिखित शिकायत पहले ही कर चुकी थी लेकिन अभी तक इस मामले में कुछ नहीं हो सका था और इधर विनेसर ने दम भी तोड़ दिया।