रक्तदान कर 17 बने महादानी

रक्तदान कर 17 बने महादानी
सिद्धार्थनगर। विश्व स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर मंगलवार को अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से संयुक्त जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। इसमें रक्तदान कर 17 लोग महादानी बने। साथ ही 12 लोगों ने आवश्यकता पड़ने पर रक्तदान के लिए पंजीकरण कराया। सभी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
शिविर का उद्घाटन प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एके झा ने किया। 
ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ. उजैर अतहर, सीनियर लैब टेक्निशियन अशोक कुमार, अकबर अली खां, एलटी एलके पांडेय, परामर्शदाता अनीता, ऋषभ खन्ना, वार्ड ब्वाय सिराजुल, रंजीत कुमार यादव, रहीम आदि ने शिविर को सफल बनाने में अहम सहयोग दिया। 
डिप्टी कमांडेंट एसएसबी पंकज कुमार वर्मा, विश्व स्वास्थ्य संगठन के एसएमओ डॉ. संदीप पाटिल, जिला अस्पताल के हॉस्पिटल मैनेजर डॉ. अनूप कुमार यादव ने रक्तदान शिविर के आयोजन की सराहना की। शिविर में जवानों के साथ एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट पंकज वर्मा भी पहुंचे।
इन्होंने किया रक्तदान
- डॉ. संदीप पाटिल, डॉ. अनूप कुमार यादव, डॉ. आर. मौर्य, ओम प्रकाश, सीबी सिंह, ऋषभ खन्ना, नितेश श्रीवास्तव, महबूब आलम, शुभम यादव, नीरज, सोनू वरुण, अरुण कुमार, अभिषेक श्रीवास्तव, नीरज वरुण, जीशान, अजित यादव व रफीक ने रक्तदान किया।
दूर हुईं भ्रांतियां
- रक्तदान को लेकर मन में व्याप्त भ्रांतियां दूर हुईं। इसके बाद रक्तदान का निर्णय लिया। भविष्य में भी रक्तदान करूंगा।
- मो. इब्राहिम
प्रयास सराहनीय
- रक्तदान के लिए आमजन को जागरूक करना सराहनीय प्रयास है। समय≤ पर ऐसे आयोजन होने चाहिए।
- डॉ. राम मौर्य
साल में एक बार रक्तदान जरूर करें
- रक्तदान स्वयं के लिए भी उपयोगी है। इससे रक्त संचार सुचारु होता है। नई स्फूर्ति आती है। साल में एक बार रक्तदान अवश्य करें।
- शुभम यादव
रक्तदान कर दूसरों की बचाएं जान
- रक्त कोशिकाओं की आयु 120 दिन होती है।
 ऐसे में रक्तदान कर दूसरे की जिंदगी बचाने से पीछे नहीं हटाना चाहिए।
- महबूब आलम
रक्तदान है महादान
- रक्तदान महादान है। आप और हम रक्तदान कर दूसरों की जान बचा सकते हैं। रक्तदान शिविर का आयोजन सराहनीय पहल है।
- नितेश श्रीवास्तव
आगे भी करूंगा रक्तदान
- रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं। सभी को इसके लिए आगे आना चाहिए। आगे भी मैं रक्तदान करूंगा।
- डॉ. संदीप पाटिल